KYA AAPAKA ACCOUNT SBI ME HAI ? TO HOME LOAN KA FAYDA UTHAYE

KYA AAPAKA ACCOUNT SBI ME HAI  ? TO HOME LOAN KA FAYDA UTHAYE
क्या आपका खाता सबी में हे ? होम लोन का रेट हुआ 6 साल में सबसे निचले स्तर पर

ज्यादा होमलोन की जानकारों के लिए याहा पढ़े

भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन रेट में भारी कटौती की है। होम लोन रेट छह सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। कटौती के बाद एसबीआई का होम लोन 9.1 प्रतिशत हो गया है। ये कटौती फेस्टिव स्कीम के तहत की है।

स्कीम के तहत महिलाओं को होम लोन 9.1 प्रतिशत की दर से मिलेगा, जबकि अन्य सभी लोगों को होम लोन 9.15 फीसदी पर मिलेगा। अभी तक महिलाओं के लिए होम लोन की दर 9.25 फीसदी थी, जबकि अन्य के लिए ये 9.30 फीसदी।



बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश कुमार के अनुसार इस कटौती से 50 लाख के होम लोन पर हर महीने 542 रुपये कम ईएमआई देनी होगी। उनके अनुसार मार्च से लेकर अब तक ईएमआई में करीब 1500 रुपये की कटौती हो चुकी है।

स्टेट बैंक की होम लोन दर इस समय आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक की होम लोन दर से भी 20 बीपीएस कम है।

ज्यादा होमलोन की जानकारों के लिए याहा पढ़े



SHARE THIS
Previous Post
Next Post