क्या आपने नोटबंधि के बाद एकाउंट खोलवाया हे? ,नोटबंदी के बाद बैंक में अकाउंट खुलवाया है तो जरूर पढ़ लें ये खबर
नोटबंधि के बाद आपने खता खोला हे जानिये यहासे
NEW DELHI : अगर आपने नोटबंदी के बाद किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाया है तो यह खबर आपको जरूर पढ़ची चाहिए।क्योंकि ऐसी जानकारी मिल रही है कि सरकार पिछले एक महीने के दौरान खुलवाए गए बैंक अकाउंट और लॉकर्स की निगरानी कर रही है।
सरकार की नजर इन बैंक अकाउंट में होने वाले ट्रांजेक्शन की स्थिति पर है। इस प्रक्रिया में जिन लोगों ने भी पहली बार सेविंग और करेंट अकाउंट्स खुलवाएं हैं, उनकी जांच जा रही है।
- इसमें एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में किया गया वित्तीय लेन-देन भी शामिल है।
- नोटबंदी के बाद खुलवाए गए अकाउंट से लोग बेहिसाब नकदी को ठिकाने लगाने की कोशिश कर सकते हैं।
- ऐसे में सरकार इन अकाउंट में होने वाले लेन-देन पर नजर रखने की कोशिश कर रही है।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुलवाए गए खातों की भी निगरानी की जा रही है।
- सरकार पता लागने की कोशिश कर रही है कि कहीं काला धन इसमें तो नहीं खपाया जा रहा है।
- आयकर विभाग ने इस दौरान कई संदिग्ध जमा खातों की जानकारी दी है।
नोटबंधि के बाद आपने खता खोला हे जानिये यहासे
Related Posts
Some simillar article from this label, you might also like
- Blog Comments
- Facebook Comments