Whatsapp me ayeng ye naye sab kuch new year

साल में WhatsApp आपके लिए ला रहा है ये शानदार फीचर
The Quint 31 Dec. 2016 14:41


वॉट्सऐप में अब होगा एडिट और रिवोक फीचर (फोटो: शादाब/द क्विंट)

साल 2016 इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बहुत शानदार रहा. वीडियो कॉलिंग, मेसेज एन्क्रिप्शन और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे फीचर के बाद अब 2017 में भी वॉट्सऐप अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कुछ नए फीचर लेकर आने वाला है.
क्या नया होगा 2017 के वॉट्सऐप में?

साल 2016 में भारत में 160 मिलियन से ज्यादा यूजर वॉट्सऐप से जुड़े हैं. वीडियो कॉलिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, एनिमेटेड जिफ इमेज जैसे फीचर्स के बाद अब 2017 में वॉट्सऐप तीन नए फीचर लाने का प्लान बना रहा है.
सेंट मेसेज एडिट ऑप्शन, मेसेज अनडू ऑप्शन और स्टेटस टैब- ये तीन नए संभावित फीचर हैं, जो वॉट्सऐप 2017 में लाने वाला है.
1. सेंट मेसेज एडिट ऑप्शन

कई बार ऐसा होता है कि वॉट्सऐप पर आप कोई मेसेज किसी को भेजना चाहते हैं, लेकिन वह गलती से किसी और को चला जाता है. ऐसे में कई बार 'फजीहत' भी हो जाती है. लेकिन अब ऐसे मामलों में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वॉट्सऐप ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे भेजे गए मेसेज को एडिट किया जा सकेगा.
WABearvideo ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, वॉट्सऐप मेसेज एडिट करने वाला फीचर लाने वाला है. मतलब मेसेज सेंड करने के बाद उसमे स्पेलिंग मिस्टेक या कुछ और गलती दिखती है, तो आप सेंड किए हुए उस मेसेज को एडिट भी कर सकेंगे.
2. मेसेज वापस लेने का ऑप्शन

WABearvideo ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, वॉट्सऐप के नए फीचर में मेसेज रिवोक या अनडू करने का ऑप्शन होगा, मतलब भेजे हुए मेसेज को रिसीवर तक पहुंचने से पहले वापस लिया जा सकेगा. यह फीचर जीमेल के अनडू सेंड ऑप्शन की तरह होगा.



SHARE THIS
Previous Post
Next Post