JIO KI TARAH AB AIRTEL KABHI FREE PLAN SPEED 100 MBPS

जियो की तरह अब एयरटेल का फ्री प्लान, इंटरनेट स्पीड होगी 100 Mbps

जियो की तरह अब एयरटेल का फ्री प्लान, इंटरनेट स्पीड होगी 100 Mbps

ABP News

Bमुंबई: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने फिक्स्ड लाइन ग्राहकों के लिये ब्राडबैंड योजना आज पेश की. इसमें वित्तीय राजधानी में मुफ्त कॉल शामिल है.


इसमें कंपनी जियो की तरह पहले तीन महीने तक अपने ग्राहकों से डाटा का पैसा नहीं लेगी. कंपनी ने कहा कि उसने अपनी नेटवर्क क्षमता को बेहतर बनाया है ताकि वह अपने ग्राहकों को फिक्स्ड लाइन फोन के जरिये हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी दे सके. इसमें ‘वी-फाइबर’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो 100 Mbps की स्पीड देगा. कंपनी के फिक्स्ड लाइन ग्राहकों की संख्या 3.51 लाख है.


कंपनी के मुख्य कार्यकारी (मुंबई) सतीर बतरा ने कहा कि ‘कंपनी की डीटीएच खंड में मौजूदगी के साथ वायरलेस और वायर्ड कनेक्टिविटी में भी उपस्थिति है और इससे उसे ग्राहकों के लिये पसंदीदा कंपनी बनने में मदद मिलेगी.” जियो की तरह एयरटेल भी पहले तीन महीने तक अपने ग्राहकों से डाटा का पैसा नहीं लेगी.


इसके लिए आपको बस V-Fiber राउटर लेना होगा. हालांकि कंपनी ने अभी इस राउटर की कीमत का ऐलान नहीं किया है.



SHARE THIS
Previous Post
Next Post