भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) 500 रुपए का नया नोट 3.09 रुपए की पुरानी कीमत पर छाप रहा है जबकि 2000 रुपए के नए नोट की छपाई पर 3.54 रुपए का खर्चा आ रहा है। यह खुलासा आरटीआई के एक जवाब के जरिए सामने आया है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक सहायक इकाई है।
क्या आप जानते हैं कि 500 और 2000 रुपए के नए नोट कितने में छपते हैं।
नीमच (मध्यप्रदेश) के चंद्रशेखर गौड़ की ओर से दायर की गई एक आरटीआई पर मिले जवाब में बताया गया है कि 500 रुपए के 1000 नोट छापने के लिए आरबीआई को 3,090 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, वहीं 500 के पुराने नोटों को छापने के लिए भी इतने ही पैसे खर्च करने पड़ते थे। वहीं आरबीआई को 2000 (1000 नोट) रुपए का नया नोट छापने में 3,540 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। यह रेट 1000 रुपए के पुराने नोट पर भी लागू होता था। गौरतलब है कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट 8 नवंबर के बाद बैन कर दिए गए थे।
नोटबंदी के दिन आरबीआई के पास थे सिर्फ इतने 2000 के नए नोट, आरटीआई में हुआ खुलासा
मुंबई के आरटीआई ऐक्टिविस्ट अनिल गलगाली को रिजर्व बैंक की ओर से यह जानकारी मिली है। इस जानकारी के मुताबिक नोटबंदी के वक्त 9.13 लाख करोड़ रुपए के 1,000 के नोट और 11.38 लाख करोड़ के 500 के नोट मौजूद थे। आरबीआई ने बताया कि नोटबंदी के ऐलान के वक्त उसके पास 24,730 लाख 2,000 रुपए के नए नोट मौजूद थे।
आपको बता दें कि नोटबंदी वाले दिन ही 2000 रुपए का नया नोट बाजार में उतारा गया था और उसके कुछ दिन बाद 500 रुपए का नया नोट जारी किया गया। केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला इस उद्देश्य से लिया था ताकि कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम के साथ-साथ आतंकवादियों को होने वाली फंडिंग पर भी लगाम लगाई जा सके।
ज्यादा जानकारों के लिए यहाँ पढ़े
Related Posts
Some simillar article from this label, you might also like
- Blog Comments
- Facebook Comments