वोटसप पे GIF फ़ाइल कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप

 आप GIF फ़ाइल जल्दी बनाना चाहते हे?,सिर्फ 2 सेकंड में बनती है WhatsApp पर GIF, ये है बनाने की प्रॉसेस



वोटसप पे GIF फ़ाइल कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप



गैजेट डेस्क। इन दिनों WhatsApp पर तरह- तरह की GIF फाइल शेयर की जा रही हैं। हालांकि, इस तरह की GIF को कैसे बनाया जाता है, इस बात का पता ज्यादातर यूजर्स को नहीं है। हम आपको WhatsApp पर GIF बनाने की प्रॉसेस बता रहे हैं। कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो कर आप खुद से GIF बनाकर सेंड कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि सिर्फ 2 सेकंड में आप किसी वीडियो से GIF बना सकते हैं। आगे की स्लाइड्स पर जानिए खुद से GIF बनाने की प्रॉसेस... 


कई मॉडल्स में बंद होगा WhatsApp, एंड्रॉइड और iPhone भी है शामिल, आखिरी स्लाइड पर पढ़ें



स्टेप 1 

इसके लिए सबसे पहले WhatsApp में जाकर जिस फ्रेंड को GIF भेजना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल खोलें। 



स्टेप 2 
इसके बाद राइट कॉर्नर में अटैचमेंट आइकॉन पर जाएं। यहां एक नई विंडो खुलेगी इसमें Gallery ऑप्शन पर जाएं। 



स्टेप 3 

 Gallery में जाकर जिस वीडियो की GIF बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। 



स्टेप 4 

यह वीडियो आपके WhatsApp में ओपन हो जाएगा। 



स्टेप 5
अब वीडियो को 6 सेकण्ड या उससे कम साइज में काट लें। जैसे ही वीडियो 6 सेकण्ड या उससे कम का हो जाएगा। राइट कॉर्नर में वीडियो का आइकन नजर आएगा।



स्टेप 6

इस वीडियो आइकन पर टैप करें। टैप करते ही यहां GIF लिखा हुआ दिखाई देने लगेगा। अब सेंड बटन पर क्लिक करें।



स्टेप 7 

अब GIF बन गया है। यह नॉर्मल फोटो या वीडियो की तरह ही सेंड होगा। 



स्टेप 8 

कुछ सेकण्ड में ही यह रिसीव हो जाएगा। 



स्टेप 9 

इस तरह आप किसी भी वीडियो को GIF फाइल में बदल सकते हैं। 

वोटसप पे GIF फ़ाइल कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप



SHARE THIS
Previous Post
Next Post