बीएसएनएल धमाका ऑफर:- 6 रुपये के रिचार्ज पे मिलेगा 100 रूपये का टॉकटाइम और नेट भी फ्री

बीएसएनएल धमाका ऑफर:- 6 रुपये के रिचार्ज पे मिलेगा 100 रूपये का टॉकटाइम और नेट भी फ्री

BSNL का धमाका ऑफर जाने सब डीटेल

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने 5 धमाकेदार ऑफर्स निकाले हैं. अब महज 6 रुपए के रिचार्ज पर ही आपको कॉलिंग और डाटा फ्री दिया जाएगा. नए साल से पहले हुई इस घोषणा से लाखों उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.

बीएसएनएल ने प्लान-6 और पलान-7 के नाम से दो बड़े ऑफर पेश किए हैं.

इनमें प्लान-6 के तहत नया कनेक्शन लेने पर मात्र 6 रुपए के रिचार्ज पर आपको 100 रुपए का फ्री टॉकटाइम दिया जाएगा. इसके अलावा इसी पैक में 300 एमबी का फ्री डाटा भी दिया जाएगा. यानि सिर्फ 6 रुपए का रिचार्ज करवाने पर 100 रुपए का टॉकटाइम और 300 एमबी डाटा मिलेगा।

प्लान-7 के तहत सिर्फ 7 रुपए के रिचार्ज पर 100 रुपए का टॉकटाइम और 300 एमबी डाटा दिया जाएगा।यह सुविधा भी आपको नए कनेक्शन पर ही मिलेगी. इन दोनों प्लान में अंतर ये है कि प्लान-6 में आपको प्रति सेकेंड का प्लान मिलेगा, जबकि प्लान-7 के तहत प्रति मिनट का प्लान दिया जाएगा. इसके अलावा बीएसएनएल ने लोकप्रिय 175 रुपए के प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है. इसमें अब वाइस के साथ 300 एमबी फ्री डाटा मिलेगा।

BSNL का धमाका ऑफर जाने सब डीटेल


 



SHARE THIS
Previous Post
Next Post