फेसबुक के इस नए वायरस से बचकर रहे
हर नई तकनीक साथ में कई सारी मुसीबतें भी लेकर आती है. फेसबुक द्वारा लांच किया गया नया माय फर्स्ट वीडियो में तेजी से एक वायरस फैल रहा है. अब तक कई लोग इसके शिकार बन चुके है। माय फर्स्ट वीडियो के नाम पर यह अपने साथ बगस लेकर आता है।
आप ज्यों ही इस पर क्लिक करेंगे, आपके साथ-साथ यह कइयों के अकाउंट तक खुद ही पहुंच जाएगा, यह काफी कम समय में तेजी से फैल रहा है. इससे बचने का एक ही उपाय है भूलकर भी माय फर्स्ट वीडियो पर क्लिक न करना।
अगर आपका फेसबुक प्रोफाइल इस वायरस का शिकार हो गया है तो आप अपने ब्राउजर के एक्सटेंशन से वायरस को तुरंत डिलीट करें और अपने प्रोफाइल पेज में जाकर सारे टैग्ड पोस्ट को डिलीट करे। इसके बाद फेसबुक के जरिए एक रिव्यु मैसेज आएगा, इसके बाद आप अपने सिस्टम को स्कैन कर दोबारा पहले की तरह यूज कर सकेंगे।
Related Posts
Some simillar article from this label, you might also like
- Blog Comments
- Facebook Comments