गूगल ट्रांसलेट और ट्रांसलिट्रेशन के बारे में आपने पहले भी सुना होगा। हमने आपको अंग्रेजी से हिंदी में लिखने या अनुवाद करने के लिए कई सुझाव भी दिए थे। अब हम आपको गूगल ट्रांसलेट ऐप के एक अनोखे फ़ीचर के बारे में बताएंगे।
क्या आपने कभी सोचा है कि किसी हार्ड टेक्स्ट को अपने आप कैसे अनुवाद किया जाए। मान लो किसी तस्वीर पर अंग्रेजी में कुछ लिखा है और आप उसका अनुवाद करना चाहते हैं। इस काम को आसानी से करने के लिए गूगल ट्रांसलेट ऐप में एक फ़ीचर मौजूद है।
सबसे पहले आप अपने फोन पर गूगल ट्रांसलेट ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद आप इनपुट भाषा और आउटपुट भाषा का चुनाव कर लें। भाषा चुनाव के बाद आपके पास इनपुट देने के लिए चार विकल्प हैं। आप चाहें तो अंग्रेजी शब्द टाइप कर उसे ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके अलावा हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन ट्रांसलेशन, वॉयस ट्रांसलेशन और इमेज ट्रांसलेशन (तस्वीर पर लिखे गए टेक्स्ट को ट्रांसलेट करें) का विकल्प मिलेगा।
इमेज ट्रांसलेशन फ़ीचर बेहद ही मज़ेदार फ़ीचर है। इसे ऑन करते ही आपके फोन का कैमरा जादुई ट्रांसलेटर की तरह काम करने लगेगा। कैमरा पर टैप करने के बाद सबसे पहले आपको इंस्टेंट कैमरा लैंग्वेंज को डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके डाउनलोड होते ही बड़ी आसानी से आपके कैमरे की मदद से गूगल ट्रांसलेट ऐप हार्ड टेक्स्ट को आपकी पसंद की भाषा में अनुवाद कर देगा।
आप इस फ़ीचर के जरिए कैमरे से लाइव तस्वीरों पर लिखे टेक्स्ट को ट्रांसलेट तो कर ही सकते हैं। साथ में हैंडसेट पर मौजूद तस्वीरों को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं।
आप इस फ़ीचर का इस्तेमाल ऑफलाइन मोड में भी कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर ऑफलाइन लैंगवेज को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड होने के बाद ही आप इस फ़ीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
गूगल ट्रांसलेट के इस फ़ीचर का इस्तेमाल पर ऐसी जगहों पर कर सकते हैं जहां पर इस्तेमाल की जा रही भाषा के बारे में आप कुछ नहीं जानते। और उसे ऐप में टाइप भी नहीं कर सकते। यह फ़ीचर अपने आप ही टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर देगा।
हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन ट्रांसलेशन करना भी बेहद ही आसान है। फोन के स्क्रीन पर निर्धारित बॉक्स में आप अपनी ऊंगलियों से किसी शब्द को अंग्रेजी में लिखे। ऐप इसे पहचानने के बाद सही शब्द का विकल्प देगा। आप इसमें से अपने वाले शब्द को चुन लें। जिसका अनुवाद यह ऐप हिंदी बॉक्स में दिखाएगा।
वॉयस ट्रांसलेशन को इस्तेमाल करने के लिए माइक आइकन पर टैप करें, फिर आप शब्द को बोलें। गूगल आपके द्वारा बोले गए शब्द को पहचान कर उसका अनुवाद कर देगा।
Related Posts
Some simillar article from this label, you might also like
Profile Picture को बेहतरीन बनाना है तो डाउनलोड करें ये फ्री एप् इन दिनों ज्यादाê
It is also known without the Truecaller that the location of any phone, this is ProseusIt is also known without the Truecaller that the location of any phone, this is Proseus A mutual fu
TRICK: You can listen closely to this app, talk about others, install the installTRICK: You can listen closely to this app, talk about others, install the install Gadget desk: Toda
These are 10 apps in Virus, Uninstall Instant from SmartphoneThese are 10 apps in Virus, Uninstall Instant from Smartphone Gadget Desk: hotels facebook you
Android PDF Editor Apps & Merger Free For You PDF is a safe and reliable way to transfer documents. As its name implies, PDF is portable and mob
Full Details About m Aadhaar Application. Full Details About m Aadhaar Application. mAadhaar is official mobile application developed
- Blog Comments
- Facebook Comments