6GB रैम, 7000mAh बैटरी वाला ये स्मार्टफोन देगा 915 घंटे का बैटरी बैकअप
News24
नई दिल्ली ( 1 जनवरी ): Gionee ने अपना मोस्ट अवटेड स्मार्टफोन M2017 चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 68,240 रुपए है। यह एक पावरफुल फोन है। जिसमें 7000mAh की बैटरी और 6GB रैम 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी 7000mAh बैटरी 915.42 घंटे का स्टैंडबाय टॉकटाइम देगी। साथ ही इस 25 घंटे तक लगातार वीडियो देख सकते हैं। यह फास्ट चार्जिंग और क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है।
इस फोन में 5.7 इंच का एमोलेड क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड नहीं लगाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन 3500 एमएएएच की 2 बैटरी लगी हुई हैं, जो क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 तकनीक से लैस है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसें 4जी प्लस, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट, वाइ-फाइ, ओटीजी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर अमिगो 3.5 यूआई की स्कीन दी गई है। यह फोन मेटल बॉडी और लेदर कवर पैनल से बना है। यह गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Related Posts
Some simillar article from this label, you might also like
- Blog Comments
- Facebook Comments