बंद होगा जियो ऑफर? मुश्किल में जियो, जाने क्या है कारण!
Daily Bihar News
न्यूज़ डेस्क: आने वाले दिनों में जियो के यूजर्स के लिए बुरा सपना कि तरह हो सकता है क्युकि ट्राई ने उद्योगपति मुकेश अम्बानी के सवामित्व वाली दूरसंचार कम्पनी रिलायंस जियो के द्वारा अपने सेवाओं का विस्तारीकरण पर सवाल भारती एयरटेल ने उठाया है कहा है कि आपके द्वारा ग्राहकों को मुफ्त व्वाईस कालिंग और डाटा प्लान कि पेशकश को मौजूदा नियमो का उलन्घन है.
भारती एयरटेल ने इस मामले में जियो द्वारा जारी किया गया 90 दिन के बाद भी मुफ्त पेशकश पर ट्राई द्वारा हरी झंडी के खिलाफ दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण टीडीसैट के समक्ष पिछले शुक्रवार को याचिका दायर किया है जिससे जियो कि परेशानी बढ़ सकती है. एयरटेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दूरसंचार नियामक इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है.
भारती एयरटेल ने टीडीसैट) के समक्ष 25 पृष्ठ कि याचिका को रखा है जिसमे कहा गया है कि ट्राई को निर्देश देने का अनुरोध किया जाय जिससे जियो मुफ्त वॉयस और डाटा योजना अपने उपभोगताओं को नहीं दे सके. इससे पहले ट्राई को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया कि जियो 3 दिसंबर के बाद मुफ्त वॉयस और डाटा योजना उपलब्ध नहीं करा सके इससे पहले ट्राई ने जियो से पुछा था कि आप प्लान जिस तरह से तीन महीने के लिए विस्तारित करने का काम किया है उससे मौजूदा नियमों का साफ़ उल्लंघन है जबकि प्रचार या प्रमोशन कि पेशकश मात्र तीन महीने तक ही रहती है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जियो को बीस दिसंबर को एक पत्र लिख यह पूछा है कि प्रमोशनल योजना के तहत फ्री डाटा पेशकश को क्यों न बाजार को बिगाड़ने वाला माना जाए. जियो ने तीन दिसंबर को अपने ग्राहकों के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान को लांच किया है जिसके कारण ट्राई ने जियो को नोटिस भेजा था जिसपर जियो ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
सूत्रों के अनुसार जियो ने यह कहा है कि यह हैप्पी न्यू ईयर प्लान वेलकम जियो ऑफर से बिलकुल ही भिन्न है इसमें चार जीबी कि जगह निश्चित एक जीबी डाटा को उपभोक्ता इस्तेमाल कर सकते हैं पहले वाले में चार जीबी तक इस्तेमाल के बाद भी इस्तेमाल पर कोई चार्जेज नहीं था जबकि अब इसमें एक जीबी से ज्यादा इस्तेमाल करने पर शुल्क लग सकता है.
Related Posts
Some simillar article from this label, you might also like
- Blog Comments
- Facebook Comments