WhatsApp Update: आए दो नए फीचर, अब चैटिंग होगी और भी मजेदार



व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स रिलीज किए हैं.

           व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स रिलीज किए हैं. ये नया अपडेट यूजर को 2.12.535 वर्जन में मिलेगा. इस नए वर्जन में आप अपने टेक्स (मैसेज) का फॉर्मेट और फॉन्ट बदल सकते हैं. पहले फीचर में आप अपने टेक्स को बोल्ड और इटैलिक कर सकते हैं.

         टेक्स्ट के साथ यूजर एस्टेरिक मार्क (*) और अंडरस्कोर (_) भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं दूसरे फीचर की बात करें तो यूजर अपनी गूगल ड्राइव की फाइलों को भी व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं. साथ ही नए अपडेट में आप पीडीएफ फाइल भी व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं ये अपडेट गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध है. इस एप को अपडेट करके आप ये दोनों फीचर पा सकते हैं.

        इसके अलावा हमने आपको बताया था कि व्हाट्सएप अपने नए अपडेट में सेटिंग मेन्यू में बड़ा बदलाव करने वाली है. हालांकि अभी इस फीचर के बीटा वर्जन की टेस्टिंग जारी है. और जल्द ही ये फीचर प्ले स्टोर में मौजूद होगा



SHARE THIS
Previous Post
Next Post