भूल कर भी न रखे ये 25 पासवर्ड, हो सकता है अकाउंट हैक



आज के ज़माने में हर व्यक्ति अपने ऑनलाइन एकाउंट्स के पासवर्ड को लेकर काफी सचेत रहता है. ऐसा करना काफी हद तक ज़रूरी भी है. इस डिजिटल दुनिया में अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल और डेटा को हैकर्स से सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए एक सुरक्षित पासवर्ड की डरकर होती है. पिछले दिनों 'पासवर्ड डे' मनाया गया था. जिसका मकसद बेहतर पासवर्ड इस्तेमाल करने के लिए लोगो को प्रेरित करना था. इस मौके पर स्पैशडेटा ने साल 2015 के 25 सबसे कमजोर पासवर्ड जारी किये है, कंपनी ने यह लिस्ट 20 लाख पासवर्ड्स में से चुन्न कर जारी की है.

लिस्ट में शामिल कमजोर पासवर्ड-

1) 123456, 
2) password, 
3) 12345678, 
4) qwerty, 
5) 12345, 
6) 123456789, 
7) football, 
8) 1234, 
9) 1234567, 
10) baseball , 
11) welcome, 
12) 1234567890,
13) abc123 ,
14) sorry 
15) 1qaz2wsx, 
16) dragon, 
17) master, 
18) monkey, 
19) letmein, 
20) login, 
21) princess, 
22) qwertyuiop, 
23) solo, 
24) passw0rd, 
25) abc123

starwars Dailyhunt



SHARE THIS
Previous Post
Next Post