कम्प्यूटर पर F1 से F12 तक की Keys, जानिए ये कैसे यूजफुल हैं आपके लिए


F1 

> अगर कम्प्यूटर को ऑन करते ही इस Key को प्रेस करेंगे तो कम्प्यूटर का सेटअप खुल जाएगा। इसमें कम्प्यूटर की सेटिंग्स को देखा और चेंज किया जा सकता है। 

> अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में काम कर रहे हैं और यह Key प्रेस करते हैं तो ब्राउजर का हेल्प पेज खुलेगा। क्रॉम में भी इससे हेल्प पेज खुल जाएगा। 

F2
> Windows में किसी फाइल, फोल्डर पर क्लिक करने के बाद F2 प्रेस करने पर उसे तुरंत रीनेम किया जा सकता है।

> माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ctrl+F2 दबाने पर प्रिंट व्यू पेज खुलेगा, जो दिखाता है कि डॉक्युमेंट प्रिंट होने पर कैसा दिखेगा। 

F3 

> Windos में F3 से सर्च बॉक्स खुलता है। इसका यूज फाइल्स और फोल्डर सर्च करने में किया जाता है। > माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Shift+F3 प्रेस करने पर अंग्रेजी के Text को लोअर और अपर केस में बदला जा सकता है। 

> माइक्रोसॉफ्ट डॉस या कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में F3 प्रेस करने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है।  

F4 

>विंडोज एक्सप्लोरर ( My computer, computer) में इसे प्रेस करने पर एड्रेस बार खुल जाती है। इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी एड्रेस बार खुलती है। 

> माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F4 प्रेस करने पर वही काम रिपीट हो जाएगा जो आपने अभी किया था। जैसे अगर कोई शब्द टाइप किया है तो दोबारा टाइप हो जाएगा। टेबल बनाई है तो एक और टेबल बन जाएगी और अगर कोई टेक्स्ट बोल्ड किया है तो फिर से बोल्ड हो जाएगा। 

> Alt+F4 प्रेस करने पर खुला हुआ सॉफ्टवेयर बंद हो जाएगा। 

F5

> यह रिफ्रेश key  के तौर पर यूज की जाती है। विंडोज में अगर कोई फोल्डर कॉपी होने के बाद दिखाई नहीं दे रहा, तो इसे दबाइए। दिखने लगेगा। इंटरनेट ब्राउजर में वेब पेज को रिफ्रेश और रिलोड करने के लिए यह यूज होती है। 

>Powerpoint में F5 प्रेस करने पर स्लाइड शो चालू हो जाता है। 

> माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Shift+F5 प्रेस करने पर Find and Replace फीचर ओपन हो जाता है। 

> फोटोशॉप में इसे दबाने पर कई तरह के ब्रश सामने आ जाते हैं। इनमें आप अपनी पसंद का ब्रश चुन सकते हैं। 

F6 
> इसे प्रेस करने पर विंडोज में खुले फोल्डरों की सामग्री दिखने लगती है। 

> अगर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कई डॉक्युमेंट खुले हैं, तो उन्हें एक-एक करके देखने के लिए Control+Shift+F6 का यूज कर सकते हैं।   

F7 

> माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कुछ टाइप करने के बाद अगर F7 प्रेस करेंगे तो उसकी स्पेलिंग चेक होना शुरू हो जाएगी। 

> इंटरनेट एक्सप्लोरर में इसे प्रेस करने पर वेब पेज का टेक्स्ट सलेक्ट किया जा सकेगा। 

F8 

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Alt+F8 प्रेस करने से मैक्रो तैयार हो जाता है। इससे बार-बार किए जाने वाले कार्यों को करने के लिए डायरेक्शन रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। 

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए F8 का यूज किया जाता है। 

F9

> माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल सेंड व रिसीव करने के लिए इसका यूज करते हैं।

> क्वार्क एक्सप्रेस में इसे प्रेस करने से मेजरमेंट टूलबार खुल जाता है। 

> कुछ लैपटॉप में इसे प्रेस कर स्क्रीन की ब्राइटनेस को कंट्रोल किया जा सकता है। 
 
F10

> किसी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इसे प्रेस करने से मेन्यू बार खुल जाता है। 

Shift+F10 साथ माउस के राइट क्लिक का काम करता है। 

> Control+F10 का यूज माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में विंडो को मिनिमाइज और मैक्समाइज करने के लिए किया जाता है। 

F11

> इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम जैसे ब्राउजर में फुल स्क्रीन करने के लिए इसका यूज कर सकते हैं।


F12

वर्ड में इसे प्रेस करने से Save As बॉक्स खुलता है। 

Shift+F12 से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डॉक्युमेंट सेव हो जाता है। 

Control+Shift+F12 से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुला डॉक्युमेंट सेव हो जाता है। 



SHARE THIS
Previous Post
Next Post