व्हाॅट्सएप चैट गलती से हो गई डिलीट,तो फिर उसे ऐसे करें रिकवर टिप्स जानने के लिए क्लिक करे ।।



व्हाॅट्सएप चैट गलती से हो गई डिलीट, ऐसे करें रिकवर

◆ व्हाॅट्सएप एक ऐसी एप है जिसे लगभग आज हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है| मैसेज भेजने, फोटोज आदि शेयर करने के लिए यह एप काफी पसंद किया जाता है। लेकिन हम कई बार गलती से व्हाॅट्सएप पर मैसेज डिलीट कर देते हैं।

◆ यह प्रॉब्लम हम सभी के साथ होती है। लेकिन अब आपको इस चीज को लेकर परेशान होने की कोई जरुरत नहीं। हम आपके लिए इसका आसान सा समाधान लाएं हैं|

◆व्हाॅट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज पाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। ये ट्रिक काफी आसान है।

◆ सबसे पहले करें सॉफ्टवेयर डाउनलोड
अपने फोन में एंड्रॉयड डेटा रिकवरी को डाउनलोड करें| प्रोग्राम को डाउनलोड करने के बाद उसे लोंच करें।

◆ पीसी से कनेक्ट करें
जब प्रोग्राम विंडो पर दिखाई दे जाए तब उसे पीसी से कनेक्ट करें।

◆ यूएसबी डिबगिंग इनेबल करें
कुछ समय बाद यह प्रोग्राम आपके एंड्रॉयड फोन को डिटेक्ट करना शुरू कर देगा। अब आप स्टार्ट कर इसे डेटा देखने दें।

◆ डेटा रिकवर
जब पीसी आपके एंड्रॉयड को पूरी तरह चेक कर ले तब वह आपसे स्कैन की अनुमति मांगेगा। आपको जो भी डेटा रिकवर करना है उस पर टिक करें।

◆ डेटा रिकवर कर लें
प्रीव्यू कर अपने डिलीट हुए डेटा को रिकवर कर लें।



SHARE THIS
Previous Post
Next Post