मुकेश अंबानी ने jio फोन के अलावा की और क्या घोषणाएं, 20 बड़ी बातें

मुकेश अंबानी ने jio फोन के अलावा की और क्या घोषणाएं, 20 बड़ी बातें

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 40 साल पूरे होने पर एनुवल जनरल मीटिंग (एजीएम) के मौके पर मुकेश अंबानी ने देश को कई तोहफे दिए हैं। उन्होंने पहले तो रिलायंस जियो की सफलता पर उसके बारे में कई बातें कहीं और फिर अपने बहुप्रतीक्षित फोन को लॉन्च कर दिया। मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि यह फोन सभी भारतीयों को बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा। आइए जानते हैं मुकेश अंबानी के इस एजीएम की 20 खास बातें।

1- भारत मोबाइल डेटा इस्तेमाल करने के मामले में दुनिया में नंबर-1 हो गया है और जल्द ही ब्रॉडबैंड के मामले में भी नंबर हो जाएगा।

2- जियो प्राइम के सभी सदस्यों को आगे भी शानदार ऑफर मिलते रहेंगे।

3- हमने रिलायंस जियो के लिए जो 10 करोड़ ग्राहकों का टारगेट बनाया था, उसे प्राप्त किया और मौजूदा समय में रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या 12.5 करोड़ है।

4- आने वाले कुछ समय में ही रिलायंस जियो देश की 90 फीसदी आबादी तक पहुंच जाएगा।

5- 2जी नेटवर्क को इतना बड़ा बनाने में 25 साल लग गए हैं और अगले 12 महीने में यानी कुल 3 साल में ही रिलायंस जियो का 4जी नेटवर्क 2जी नेटवर्क से भी बड़ा हो जाएगा।

जियो फोन हुआ लॉन्च

6- देश में करीब 50 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। 2जी नेटवर्क में सभी सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए उन्हें हर महीने करीब 4000 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

7- मुकेश अंबनी ने लोगों को सस्ता फोन देने का दावा करते हुए इंडिया का इंटेलिजेंट फोन- जियो फोन लॉन्च किया है।

8- जियो फोन किसी भी रिलायंस यूजर्स को मुफ्त मे मिलेगा। अभी तक बाजार में सबसे सस्ते स्मार्टफोन भी 3000 रुपए से लेकर 4500 रुपए तक मिलते हैं।

9- कोई व्यक्ति मुफ्त में जियो फोन मिलने की इस सुविधा का दुरुपयोग न करे, इसलिए इस फोन के लेने के लिए आपको 1500 रुपए देने होंगे, जो रिफंडेबल होंगे। 3 साल बाद आपको यह पैसे वापस मिल जाएंगे।

10- जियो फोन का डेमो भी दिया गया, जो मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बेटी ईशा ने दिया। डेमो में फोन के काम करने के तरीके, वाइस कमांड, इमरजेंसी कॉल, म्यूजिक सर्च, मूवी सर्च आदि के बारे में बताया।


ज्यादा जानकार के लिए यहां क्लिक करे


SHARE THIS
Previous Post
Next Post