मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जल्द ही पांच नए फीचर्स ला रहा है।

पहले इन्हें आईओएस और एप्पल डिवासेज के लिए लांच किया जाएगा फिर एंड्रायॅड पर आएंगे।

इन फीचर्स में म्यूजिक शेयरिंग, बड़ी साइज के इमोजी ऑइकन, पब्लिक ग्रुप, ग्रुप इनवाइट और मेंशन्स शामिल हैं। फिलहाल इनकी टेस्टिंग की जा रही है, इसके बाद सभी को नए व्हाट्सएप अपडेट में ले पाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सएप अपने उन नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जो ट्विटर और दूसरे पब्लिक ग्रुप्स की तरह एक लिंक के माध्यम से ग्रुप से जुड़ने की सुविधा देगा।



SHARE THIS