Whats App का नया वर्जन WhatsApp Now Gets BOLD and ITALICS TEXT Formatting

अब वॉट्सऐप ने दिया बोल्ड या इटैलिक मैसेज भेजा की सुविधा का तोहफा. जानिए कैसे टाइप करें बोल्ड या इटैलिक मैसेज.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स को शामिल किया है। वॉट्सऐप की लेटेस्ट अपडेट 2.12.535 पर ये नए फीचर्स मिलेंगे, जिसको इस महीने की शुरुआत में जारी किया गया था।



अपडेटेड वॉट्सऐप पर एंड्रॉयड यूजर्स टेक्‍स्ट मैसेज का प्रारूप (format) भी सेट कर सकते हैं। यानि ई-मेल की तरह टेक्‍स्ट को बोल्ड या इटैलिक बनाया जा सकता है। इसके बोल्ड या इटैलिक मैसेज टाइप करने के लिए किसी भी टेक्‍स्ट से पहले और बाद में स्टार (*) और अंडरस्कोर (_) का इस्तेमाल होगा। उदाहरण के लिए बोल्ड लिखने के लिए *HI* और इटैलिक ‌लिखने के लिए _How's it going_
खास बात मैसेज प्राप्तकर्ता को मैसेज बोल्ड या इटैलिक तभी दिखाई देगा जब वो भी वॉट्सऐप का 2.12.535 वर्जन का इस्तेमाल कर रहा होगा। नहीं तो आपका मैसेज सामान्य टेक्स्ट प्रारूप में दिखाई देगा। चूंकि वॉट्सऐप का यह वर्जन अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं कराया गया है, इसलिए अधिकांश उपयोगकर्ता अभी इस सुविधा का इस्तेमाल करने में सक्षम नहीं होंगे।
इसके अलावा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप की नई अपडेट के बाद डॉक्यूमेंट शेयरिंग का ऑप्शन जोड़ा गया है। इसमें आप दस्तावेज भी साझा कर सकते हैं। अभी केवल पीडीएफ फाइलों को शेयर करने की अनुमति है। यानि .doc, .xls और अन्य आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले फाइल फॉर्मेट सपोर्ट नहीं है। शेयर फाइलों को गूगल ड्राइव पर भी सेव किया जा सकता है।



click for 👇👇👇👇

Download new whatsapp with new futures

 તમારા મોબાઈલ માં વોટ્સ એપ ને વધુ સુરક્ષિત બનાવો ... 


  



SHARE THIS
Previous Post
Next Post